चौरीचौरा में चोरी की 15 मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

चौरीचौरा में चोरी की 15 मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार

😊 Please Share This News 😊

चौरीचौरा में चोरी की 15 मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार

गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। गोरखपुर। चौरीचौरा पुलिस ने शुक्रवार को दो लाख की कीमत का चोरी के 15 एंड्रॉयड स्मार्ट मोबाइल के साथ दो महिलाओं व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति भागने में सफल रहा।
बरामदगी की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि सीओ आख़िलानन्द उपाध्याय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सोनबरसा मदन मोहन मिश्र अपने हमराही कांस्टेबल गोविंद गौंड़, बलवंत सिंह, दीपक पटेल, महिला कांस्टेबल रुचि सिंह व आरती वर्मा के साथ दिन में एक बजे वांछित अभियुक्तों की तलाश में तहसील गेट पर मौजूद थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ महिलाएं व पुरुष छोटे बच्चों के साथ संदिग्ध हालत में चौरीचौरा रेलवे स्टेशन के पास मौजूद हैं जो मोबाइल चोरी का काम करते हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो कुछ महिलाएं व पुरुष संदिग्ध हालत में मिले। पूछताछ करने पर वह सहम गए और भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दो महिलाओं व एक बाल अपचारी को पकड़ लिया जबकि एक पुरुष भागने में सफल हो गया। पकड़ी गयी महिलाओं व बाल अपचारी के पास से कुल 15 अदद एंड्रॉयड स्मार्ट मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि ये मोबाइल उन्होंने गोरखपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों व देवरिया जिले से चोरी किया है। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान झारखंड के हजारीबाग जिले के गिरी मैदान निवासी 25 वर्षीय प्रियंका पत्नी रूपेश व 45 वर्षोय चंदा पत्नी दीपक के रूप में हुई। उनके साथ एक बाल अपचारी भी पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग दो लाख रुपये है। पुलिस ने इस मामले में धारा 41/ 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!