सड़क और यातायात सुरक्षा जागरूकता के लिए निकाली रैली

😊 Please Share This News 😊
|
सड़क और यातायात सुरक्षा जागरूकता के लिए निकाली रैली।
चौरीचौरा। कबूतरी देवी राजेश्वर त्रिपाठी स्मारक पीजी कॉलेज बालेंद्रपुरी के एनसीसी व राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाई के छात्र/ छात्राओ द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए रैली निकाली गई।
छात्र-छात्राओं ने यातायात के विभिन्न नियमों और संकेतों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। रैली निकालने के लिए महाविद्यालय के संस्थापक बालेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने झंडी दिखाई। रैली के वापस आने पर महाविद्यालय के संस्थापक श्री त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन बहुत ही मूल्यवान होता है। इसलिए हमें इस छोटी सी गलती से सीखने का प्रयास करना चाहिए। यातायात सुरक्षा के सभी नियमों जैसे कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना चाहिए ,सीट बेल्ट लगाना चाहिए, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करना, गाड़ी चलते समय चाल को नियंत्रण में रखना चाहिए।
इस अवसर पर एनसीसी के समस्त कैडेट एवं एनएसएस के कैडेट्स के अलावा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिग्विजय नाथ चौबे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ गीता शुक्ला, डॉक्टर सत्यवान कुमार यादव, डॉ राम प्रभाकर द्विवेदी, एनसीसी सीटीओ बंदिता त्रिपाठी, शिक्षकगण श्याम बिहारी पांडेय, राजेश्वर सिंह, ऋषिकेश विश्वकर्मा बलजीत, प्रशांत कुमार दुबे, श्याम मोहन पांडेय, नीरज पांडेय, रामनिवास सहित अन्य समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |