सड़क हादसे में घायल दूसरे युवक ने भी तोड़ा दम

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। झगहा थाना क्षेत्र राजी राजधानी से डोहरिया लौटते समय बारात से लौट रहे अल्टो सवार बारातियों में एक व्यक्ति के मृत्यु के बाद गुरुवार को दूसरे व्यक्ति आदित्य साहनी पुत्र राकेश की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
चिलुआताल थानांतर्गत छोटी डोहरिया के शैलेश साहनी पुत्र जितेन्द्र साहनी 24 अपने अल्टो कार से चार मित्रों सहित झंगहा राजी राजधानी बारात में शामिल होने आए थे। वापस लौटते समय उनकी अल्टो कार खोराबार थानांतर्गत मोतीराम – झगहां मार्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर के पास मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से टकरा गई। गति तेज होने के कारण शैलेश साहनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि आदित्य सहित एक अन्य की हालत गंभीर थी । गुरुवार को आदित्य साहनी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |