झंगहा में परछावन के दौरान मारपीट, युवक की मौत, तनाव

😊 Please Share This News 😊
|
झंगहा में परछावन के दौरान मारपीट, युवक की मौत, तनाव।
♦तिलक के दिन भी हुआ था दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त विवाद, तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
आरए पाण्डेय।
चौरीचौरा। झंगहा क्षेत्र के दीवा गांव में बुधवार की शाम परछावन के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

दीवा गांव निवासी सुभाष चौहान के पुत्र इंदल की बुधवार को बांसगांव में बारात जानी थी। परछावन के दौरान गांव के ही रामानंद यादव के 28 वर्षीय पुत्र संगम से तिलक के दिन हुए विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान संगम के सिर में गंभीर चोट लग गई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाय गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
दूल्हे को शादी के लिए किया रवाना।
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक झंगहा राजेन्द्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पांच बारातियों के साथ दूल्हे को शादी के लिए रवाना कर दिया। युवक की मौत की खबर के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |