मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 86 ग्रामीणों के सेहत की जांच

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
सहजनवां, वीपी सिंह।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों कटसहरा और सोनबरसा में आज मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में 86 मरीजों के सेहत की जांच कर उन्हें मुफ्त दवा वितरित की गई। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए तमाम टिप्स भी दिए गए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटसहरा में आयोजित मेले में फार्मासिस्ट बीडी नागवंशी के नेतृत्व में 46 मरीजो का उपचार किया गया, जिसमे 16 मरीजो का रक्त परीक्षण, 20 मरीजो को मलेरिया, और 10 मरीजो का सुगर चेक किया गया और उन्हें मुफ्त में दवा दी गयी। वही क्षेत्र के एक और अस्पताल सोनबरसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे आरोग्य मेले में 40 मरीजो की जांच की गई। इस प्रकार दोनो अस्पतालों पर कुल 86 ग्रामीणों के सेहत की जांच की गई।
इस अवसर पर डॉ कविता दुबे, फार्मासिस्ट ,शैलेन्द्र, गणेश तिवारी,लैब टेक्नीशियन रजत, राजकुमार मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |