एजेंसी के मालिक पर धमकाने का आरोप, किश्त जमा करने के बावजूद गाड़ी उठा ले जाने की शिकायत

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
सहजनवां, वीपी सिंह।
हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के कटसहरा स्थित दिप हीरो एजेंसी के मालिक पवन कुमार पर कटसहरा गांव के एक युवक नाजिर अली ने धमकाने और दुकान से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताते चले कि कटसहरा निवासी नाजिर अली पुत्र पंचम अली ने वर्ष 2019 में एजेंसी से एक गाड़ी लोन पर खरीदी थी, वह नियमित किश्त भी भरते थे, दिनांक 17 मई को एजेंसी के तीन एजेंटो ने उनकी गाड़ी (दो पहिया) वाहन उठा ले गए, जिसकी शिकायत करने जब आज वह कटसहरा स्थित हीरो एजेंसी पर पहुंचे तो एजेंसी के मालिक उसे धमकाने लगे और एजेंसी से भगा दिया, नाजिर अली ने बताया कि उसने अब तक 21 किश्त जमा किया है। लेकिन कुछ किश्त एजेंसी मालिक ने लोन देने वाली एजेंसी को जमा नही किया है और उल्टे मेरी गाड़ी उठवा लिया है। नाजिर अली ने चार नामजद लोगो के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |