आमकोल में सांसद ने किया अमृत सरोवर के लिए भूमि पूजन

😊 Please Share This News 😊
|
आमकोल में सांसद ने किया अमृत सरोवर के लिए भूमि पूजन
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। सरदारनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आमकोल में शनिवार को अमृत सरोवर बनाने के लिए पोखरे का भूमि पूजन बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व प्रधान संघ के मंडल महामंत्री दिलीप यादव ने अंबेडकर मूर्ति का चहारदीवारी, सुंदरीकरण व ऊपर का छज्जा की मांग की। जिसको सांसद ने शीघ्र ही मांग पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस पोखरे का एक घाट पक्का निर्माण के लिए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव ने बनवाने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि दिलीप यादव ने सभी का आभार जताया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योतिप्रकाश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, आद्या प्रसाद पासवान, जिला पंचायत सदस्य दीपू जयसवाल, नवरंग पासवान, छोटे लाल राजभर, राजेश कुमार, विनय गुप्ता, अनूप गुप्ता, अवधेश पासवान, चंदभान गिरी, प्रधान संघ अध्यक्ष अच्छेलाल साहू ग्राम पंचायत अधिकारी मनीष कुमार सिंह, शिव मूर्ति पासवान, विनोद कुमार
के साथ दर्जनों प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |