टप्पेबाजों ने खड़ी कार से अटैची सहित गहना और नकदी उड़ाया

😊 Please Share This News 😊
|
टप्पेबाजों ने खड़ी कार से अटैची सहित गहना और नकदी उड़ाया।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। गुजरात के वापी से कमाकर अपने घर लौट रहा युवक चौरीचौरा के भोपा बाजार चौराहे पर मिठाई लेने उतरा कि किसी टप्पेबाज ने किराए पर लिए गए कार से उसकी अटैची को उड़ा दिया। अटैची में लगभग 30 ग्राम वजन के जेवर और 50 हजार रुपया मौजूद था।
गौरी बाजार क्षेत्र के जोगम गांव निवासी अमरनाथ पुत्र गोबरी गुजरात के वापी में रहकर अपना काम धंधा करते हैं। गुरुवार को वह अपने भाई व भतीजे के साथ गोरखपुर आया। जहां से किराए पर कार लिया और कार में सवार होकर घर के लिए निकला। गोरखपुर से चौरीचौरा पहुंचकर भोपा चौराहे पर शाम साढ़े पांच बजे मिठाई लेने के लिए कार उतरा। उस समय कार में उसका भाई भतीजा और दोनो ड्राइवर मौजूद थे। इस बीच उसका भतीजा गुटखा लेने उतरा। तब तक अमरनाथ व उसका भाई मिठाई लेकर आ गए। अमरनाथ ने गाड़ी में देखा तो उसकी अटैची गायब थी। जिसमे तीन भर वजन की सोने की चेन और एक भर वजन की अंगूठी और 50 हजार रुपया मौजूद था। अमरनाथ ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके ओर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर से पूछा तो उसने बताया कि वह भी कुछ समय के लिए गुटखा लेने के लिए कार से निकल कर चला गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |