लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज बसडीला में चला सड़क यातायात जागरूकता कार्यक्रम

😊 Please Share This News 😊
|
लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज बसडीला में चला सड़क यातायात जागरूकता कार्यक्रम।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज बसडीला के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में गुरुवार को छात्रों ने प्रभातफेरी निकालकर सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया।
छात्रों ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रैली निकाली। रैली का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि व विद्यालय के पूर्व शिक्षक रामसागर पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्र-छात्राओं ने ‘सडक सुरक्षा जीवन रक्षा’, ‘अपनी जान सभी को प्यारी, सड़क सुरक्षा जिम्मेदारी’ जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए रैली तिलौली, बसडीला, डुमरी, टेल्हनापार होते हुए वापस लेडी प्रसन्न कौर इण्टर कालेज बसडीला पहुंची। प्रधानाचार्य डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोग खुद हेलमेट का लगाये और हेलमेट न लगाने वाले लोगो को जागरुक करे। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामसागर पांडेय ने बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रवक्ता महेश्वर त्रिपाठी, सविता यादव, उप प्रधानाचार्य अरविंद सिंह, वेद प्रकाश, अच्छेलाल, हरिद्वार पांडेय, डीपी जयसवाल, योगेंद्र शुक्ला, अवधेश सिंह, रेनू, सीमा शुक्ला, विनोद मणि, मनोज मिश्रा, श्याम नारायण तिवारी व नंदलाल प्रसाद सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |