डीएम से मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना में की भ्रष्टाचार की शिकायत

😊 Please Share This News 😊
|
डीएम से मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना में की भ्रष्टाचार की शिकायत।
हंसराज सिंह, अमेठी।
समाचार पत्रिका, ब्यूरो।
अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा बनबीरपुर निवासी पवन कुमार द्विवेदी ने बुधवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर प्रधानमंत्री आवास में अपात्रों के चयन का आरोप लगाया। पवन ने कहा कि बनबीरपुर ग्रामसभा में बनबीरपुर, बघौरा और छाछा
तीन राजस्व गांव हैं। छाछा को वित्तीय वर्ष 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार में लोहिया गांव घोषित किया गया था। उस समय छाछा में 121 लोहिया आवास दिए गए थे। इस राजस्व गांव में परिवार रजिस्टर के मुताबिक 216 मकान हैं। इसी गांव में एक बार फिर प्रधानमंत्री आवास के 132 आवास सूची में डाल दिए गए हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि परिवार रजिस्टर में सिर्फ 216 मकान दर्ज है तो 121 लोहिया आवास पाने के बाद भी राजस्व गांव छाछा में फिर से 132 आवास कैसे दिया गया। क्या राजस्व गांव छाछा में परिवार रजिस्टर से भी ज्यादा पात्र लाभार्थी मौजूद हैं या ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है? पवन कुमार दूबे ने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |