तरकुलहा में कार ने मासूम समेत चार को रौंदा।

😊 Please Share This News 😊
|
♦तरकुलहा में कार ने मासूम समेत चार को रौंदा।
♦श्रद्धालु को लेकर आई कार के अचानक चालू को होने से हुआ हादसा।
♦पुलिस ने कार व उसमें बैठे युवक को हिरासत में लिया।
♦मासूम का मुंडन कराने आए थे लोग।
समाचार पत्रिका चौरीचौरा।
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के तरकुलहा मेला में श्रद्धालुओं लेकर आई कार में बैठे एक युवक ने सोमवार की शाम 5.30 बजे कार को चालू कर दिया।
अनियंत्रित कार मासूम समेत चार लोगों को रौद दिया। मासूम समेत दो कि हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस कार व उसमें बैठे युवक को हिरासत में ले लिया है। तरकुलहा मेला में एक बागीचे में श्रद्धालुओं को लेकर आई कार में बैठा कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना निवासी पंकज गुप्ता पुत्र राजकुमार ने कार में लगी चाभी को लगा दिया। कार चालू हो गई। अनियंत्रित कार कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के ग्राम मोती पाकड़ निवासी अच्छेलाल के तीन वर्षीय पुत्र आयूष को रौंद दिया। जिसका मुंडन कराने परिवार के लोग आए थे। इसी तरह चौरीचौरा थाना क्षेत्र में ग्राम देवीपुर निवासी पन्नेलाल (35) पुत्र अदालत, इसी मेला में खिलौना का समान बेच रहे 35 वर्षीय लम्बू व एक व्यक्ति को रौंद दिया। ठेले पर लगा शेषनाथ की चाट व मनोज की ठेले पर शरबत की दुकान कार की ठोकर से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद कार एक पेड़ टकरार रूक गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |