सरकारी कार्य में लापरवाही के आरोप में गोला कोतवाल निलंबित। – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

सरकारी कार्य में लापरवाही के आरोप में गोला कोतवाल निलंबित।

😊 Please Share This News 😊

सरकारी कार्य में लापरवाही के आरोप में गोला कोतवाल निलंबित।

समाचार पत्रिका गोरखपुर।
गोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर खुर्द गांव में आपत्तिजनक गाना बजाने के विवाद में रविवार की रात घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी विपिन टाडा ने गांव के हालात को जाना व अपने मातहतों को विशेष दिशानिर्देश दिया। उन्होंने गोला थाना प्रभारी दिलीप कुमार पांडेय के कार्यशैली से नाराजगी व्यक्त किया और तत्काल प्रभाव से उन्हें सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया।
ब्राह्मणों ने लगाया एकतरफा कार्यवाई का आरोप : गांव में पीएसी और पुलिस की मौजूदगी के बाद शांति बना हुआ है। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद पुरूष गांव से पलायन कर गए हैं। घरों पर केवल महिलाएं ही बची हैं। ब्राह्मण टोला के पुरूषों ने पुलिस पर एक तरफा कार्यवाई करने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार पुलिस गांव में रह रहे ब्राह्मण वर्ग के लोगों को परेशान कर रही है और पूछताछ के बहाने अज्ञात में लोगों को उठाकर प्रताड़ित कर रही है। पुलिस के द्वारा उपद्रवियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उल्टे हम लोगों के उपर एसएसटी व 7सीएलए लगा दिया जबकी उनके उपर 7सीएलए जैसी कोई धारा नहीं लगाई गयी।
कोतवाल के निलंबन के बाद सीओ गोला की निष्पक्षता पर उठे सवाल : कोतवाल के उपर कार्यवाही के बाद इंटरनेट मीडिया पर क्षेत्राधिकार जगतराम कन्नौजिया के निष्पक्षता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं तथा इस मामले में क्षेत्राधिकारी पर भी लोग कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
भाजपा नेताओं ने गांव का किया दौरा : सोमवार को भाजपा नेताओं राजीव पांडेय, आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज कुमार दूबे, मनोज तिवारी, हिन्दू युवा वाहनी के जिला उपाध्यक्ष रतन प्रकाश दूबे आदि ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!