जमीनी विवाद में हरैया बगिया टोला में जमकर मारपीट।कई घायल। पुलिस की उदासीनता से तीन दिन से हो रहा मारपीट।

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका ब्यूरो
सहजनवां वीपी सिंह
गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ पुलिस चौकी के बगल में स्थित हरैया बगिया टोला में खेत में मिट्टी पाटने को लेकर दो पक्षों में बीते तीन दिनों से मारपीट हो रहा है।मौके पर पुलिस के पहुंचने एव कठोर करवाई के बिना वापस चले जाने से सोमवार की सुबह हुई मारपीट में घायलों की संख्या बढ़ गई।पुलिस 323 का मुकदमा दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली।
मिली जानकारी में नौसढ़ पुलिस चौकी के निकट ग्राम पंचायत हरैया है।इसी गांव का एक टोला हरैया बगिया टोला है।यहां के निवासी रामनाथ निषाद अपने घर के बगल में स्थित खेत में मिट्टी पटवा रहे थे।जिसे इनके पट्टीदार सुदर्शन निषाद रोक रहे थे।उनका कहना है कि पैमाइस कराकर मिट्टी गिरे।इसी बात को लेकर शनिवार की रात में दोनो पक्षों में मारपीट हुआ।जिसमे सुदर्शन की पत्नी पुष्पा 32वर्ष घायल हो सूचना पर चौकी पुलिस पहुंच कर मामले में दोनो पक्षों के करीब दर्जन भर लोगो के विरुद्ध 323,504,506का मुकदमा दर्ज कर शांत हो गई।
रविवार को आधी रात में रामनाथ पक्ष के लोग सुदर्शन के घर पर चढ़कर जमकर मारपीट किए।जिसमे सुदर्शन पक्ष के कई लोग घायल हुए।पुलिस पुनः आई और घायलों का मेडिकल कराने भेजकरअपनी हाजिरी दर्ज कर चली गई।सोमवार को सुबह करीब 5बजे सुदर्शन पक्ष एव रामनाथ पक्ष में जमकर मारपीट हुई। जिसमे भी लोग घायल हुए।पुलिस को सूचना मिली तो उन्हे अपनी जिम्मेदारी का आभास हुआ। वह सक्रिय हो गई, और भाग दौड़ करने लगी। तथा रामनाथ के दरवाजे पर एक दरोगा और दो पुलिस कर्मी कैंप करने लगे।कुछ ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस पहले दिन ही मामले को गंभीरता से ली होती।तो यह नौबत नही आती।
मारपीट में दोनो पक्षों से सुदर्शन साहनी,पुष्पदेवी,संदीप,मुनीब, प्रदीप एवन रामनाथ पक्ष के नगीना,देवान,रविंदर और रामनाथ सहित कई लोग बुरी तरह घायल है।
इस संदर्भ में नौसढ़ चौकी प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि दोनो पक्ष से दर्जनभर लोगो के विरुद्ध 323,504,506का मुकदमा दर्ज किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |