युवक की शादी के दिन मऊ से आई युवती ने किया हाइबोल्टेज ड्रामा

😊 Please Share This News 😊
|
युवक की शादी के दिन मऊ से आई युवती ने किया हाइबोल्टेज ड्रामा।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
आरए पाण्डेय।
चौरीचौरा। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के पंसरही गांव में रविवार को एक युवक की शादी के दिन मऊ से आई एक युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवती के हंगामे से नाराज युवक के परिजनों ने युवती की पिटाई कर एक कमरे में बन्द कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने युवती को एक व्यक्ति के साथ उसके घर भिजवाया।पंसरही निवासी एक युवक की बारात रविवार को पंसरही से देवरिया जिले को जाने वाली थी। युवक मऊ जिले में रहकर आईटीआई की पढ़ाई करता था। रविवार की सुबह मऊ जिले की रहने वाली एक युवती युवक के गांव पहुंची और पैसे के लेनदेन को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पहले तो यह सूचना फैली कि युवक ने युवती से कोर्ट मैरिज किया है और युवती शादी रुकवाने आई है। युवती के हंगामा करने पर युवक के घर की कुछ महिलाओं ने युवती की पिटाई कर एक कमरे में बन्द कर दिया।सूचना पुलिस को मिली तो प्रभारी निरीक्षक दलबल के साथ युवक के गांव पहुंचे और युवती के बारे में पता किया तो पता चला कि युवती को स्टेशन छोड़ दिया गया है। इंस्पेक्टर ने युवती को स्टेशन से वापस बुलवाया व पूछताछ किया तो युवती ने बताया कि युवक ने उससे पचास हजार रुपये उधार लिया था जो वापस नहीं कर रहा था। इंस्पेक्टर ने युवती का रुपया वापस कराया और युवक के घर से एक व्यक्ति को युवती के साथ लगाकर वापस उसके घर भिजवा दिया। उसके बाद युवक अपना बारात लेकर शादी के लिए निकला। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि युवक व युवती के बीच पैसे को लेकर विवाद था। युवती का पैसा वापस दिलाकर उसको सकुशल उसके घर भेज दिया गया है। शादी की बात से युवती ने इंकार किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |