अश्लील गाने को लेकर बढ़ा विवाद, तोड़फोड़ कर फूंक दी बाइक – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

अश्लील गाने को लेकर बढ़ा विवाद, तोड़फोड़ कर फूंक दी बाइक

😊 Please Share This News 😊

अश्लील गाने को लेकर बढ़ा विवाद, तोड़फोड़ कर फूंक दी बाइक

♦गोला के दादूपार टोले में जली मोटरसाइकिल

गोला बाजार, गोरखपुर।

समाचार पत्रिका।

गोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर खुर्द गांव में शनिवार की रात बारात में बज रहे अश्लील गाने को लेकर हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। रात में हुई मारपीट, मोटरसाइकिल फूंकने व तोड़-फोड़ की घटना के बाद रविवार को फिर एक बाइक जला दी गई। जिसके बाद गांव में एसपी दक्षिणी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है। गांव में तनाव बरकरार है।

नरायनपुर खुर्द गांव में शनिवार की रात गांव की दलित बस्ती निवासी व उरूवा ब्लाक में सफाईकर्मी अवधेश के घर बांसगांव थाना क्षेत्र के कलानी गांव से बारात आई थी। द्वारपूजा के लिए बारात ब्राह्मण बस्ती के पास से जा रही थी। उस दौरान डीजे पर अश्लील गाना बज रहा था। कुछ लोगों ने गाने का विरोध किया तो बारातियों से मारपीट हो गई। जिसमें गांव के अशोक तिवारी, शुभम तिवारी व मनीष तिवारी व बाराती पक्ष से एक युवक घायल हो गया। अशोक तिवारी का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। इसी दौरान उग्र बारातियों ने शत्रुघ्न तिवारी के टिनशेड घर में तोड़-फोड़ की और उसे गिरा दिया। उनके दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल व दो साइकिल को उनके घर के बगल के खेत में लगी डंठल के आग में डाल दिया। जिससे वह जलकर राख हो गई। दिनेश तिवारी के दरवाजे पर खड़ी कार के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाबूराम तिवारी के दरवाजे पर भी तोड़-फोड़ किया। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने गांव में फोर्स तैनात कर शादी कराया।

रविवार को सुबह बारात वापस जाने के बाद अवधेश के रिश्तेदार आकाश, अमन व साहिल बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। अभी वे लोग दादूपार टोले के पास पहुंचे थे कि गांव के कुछ लोगों ने घेर लिया और उनके बाइक की चाभी निकाल ली। जिस पर बाइक सवार युवक भाग निकले। इसी दौरान किसी ने उनकी मोटरसाइकिल को फूंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझवाया लेकिन तब तक बाइक जलकर राख हो गई थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!