अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी

😊 Please Share This News 😊

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी।

गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
गगहा, राजेश शाही।
राधिका महाविद्यालय करवल मझगांवा में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर एक गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हर हालात में जीने का सहारा परिवार ही होता है। परिवार जीवन की आधारशिला है। बच्चे हों या बुजुर्ग, परिवार रूपी घरौंदे में ही सबको संबल मिलता है। प्रेम रूपी प्रतिरोधक क्षमता परिवार से ही प्राप्त होती है। इस अवसर पर छठेंद्र त्रिपाठी, पंकज मिश्र, रत्नेशधर दुबे, मुकेश कुमार यादव, अमन श्रीवास्तव, ब्रजेश गुप्ता, मोहम्मद माजिद, वंदना जायसवाल, जयश्री तिवारी आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!