आईजीआरएस निस्तारण: माप पुस्तिका, अभिलेख नहीं मिलने से जांच अधूरी

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका, ब्यूरो।
सहजनवां, वीपी सिंह।
सहजनवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत रेवड़ा में वित्तीय वर्ष 2016 से लेकर 2020 तक हुए विकास कार्यो में अनियमितता का आरोप लगाने वाले गांव के ही दिलीप मौर्य द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। निस्तारण रिपोर्ट देखने के बाद शिकायतकर्ता हतप्रभ हैं। क्योंकि जितने बिन्दुओं पर शिकायत की गई थी उनमें सभी में यही लिखा गया है कि ग्राम पंचायत द्वारा माप पुस्तिका और अभिलेख नहीं मिलने से जांच नहीं हो पा रही है।
बताते चलें कि सहजनवां ब्लॉक के रेवड़ा गांव के दिलीप मौर्य पुत्र बलिराम मौर्य ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर रेवडा गांव में वर्ष 2016 से लेकर 2020 तक गांव में कराए गए कार्य विकास कार्यो पर अनियमितता का आरोप लगाया था। जिसकी जांच खण्ड विकास अधिकारी सहजनवा ने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के जेई और ग्राम सचिव को सौंपी थी। 11 मई को जांच टीम गांव पर गई और शिकायतकर्ता द्वारा किये गए शिकायत प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल नही बनना, नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग और रिबोर ना होना पाया गया। अब जांच टीम ने आईजीआरएस की जांच आख्या पर रिपोर्ट प्रेषित किया है कि इन कार्यों के अभिलेख और माप पुस्तिका नहीं मिलने से जांच नहीं पूरी हो पाई।
वहीं शिकायतकर्ता दिलीप मौर्य ने जांच टीम पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पुनः मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर वित्तीय अनियमितता में शामिल पूर्व प्रधान और सचिव को बचाने का आरोप लगाया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |