झंगहा पुलिस ने एटीएम जालसाज को दबोचा

😊 Please Share This News 😊
|
झंगहा पुलिस ने एटीएम जालसाज को दबोचा।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। झंगहा पुलिस ने शुक्रवार को ब्रम्हपुर ब्लॉक मोड़ के समीप से एक एटीएम जालसाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1150 रुपए नकदी और दो एटीएम कार्ड बरामद कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी झंगहा राजेंद्र मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के गहिरा रघुनाथपुर का रहनेवाला 22 वर्षीय सरवन पासवान चोरी व जालसाजी का मुख्य आरोपी है। सरवन एटीएम बूथ पर खड़ा रहकर कार्ड बदल लेता है। पिछले 28 अप्रैल को नई बाजार स्थित एटीएम बूथ पर सरवन अपने दो अन्य साथियों के साथ खोराबार क्षेत्र की सनहा निवासिनी सुमन देवी का कार्ड बदलकर 85 हजार रुपए निकाल लिया था। सुमन की तहरीर पर झंगहा पुलिस ने अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |