गोरखपुर: इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एसके शुक्ल के नेतृत्व में अग्निशमन उपकरणों का हुआ सफल परीक्षण।

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका, ब्यूरो।
सहजनवां, वीपी सिंह।
आईजीएल में लग रहे ग्रेन प्लांट में अग्नि की घटनाओं की रोकथाम हेतु 50 लाख का फायर हाईड्रेन्ट लाइन का निर्माण कराया गया है, और आज इसका परीक्षण नवागत प्लांट महाप्रबंधक एपी मिश्रा की उपस्थिति में किया गया, तथा परीक्षण में सभी उपकरण संचालित अवस्था में पाए गए।आईजीएल के बिजनेस हेड द्वारा प्रतिदिन गीडा फायर की फायर ब्रिगेड को आईजीएल प्लांट से पानी की उपलब्धता कराई जाती है। जिसका मूल उद्देश्य गीडा में निर्मित कारखानो एवं आस पास के गावो में होने वाली आगजनी की घटनाओ की रोकथाम की जा सके और मानव जीवन एवं आर्थिक नुकसानों को होने से रोका जा सके।
यह परीक्षण प्रबन्धक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा एव फायर अधिकारी रणधीर सिंह के द्वारा किया गया था।
परीक्षण में आइजीएल कई तरफ से , तकनीकी हेड शैलेश चंद, अनुरुद्ध सिंह, जगदीश चंद धाकड़, अरुण चतुर्वेदी, कविता, बाबूराम, डॉ कमलेश सिंह, आशीष गुप्ता इत्यादि शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |