शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका, ब्यूरो।
सहजनवां, वीपी सिंह।
गीडा थाना क्षेत्र के भड़सार टोला चिरैयाडाड़ निवासी एक व्यक्ति शादी में शामिल होने जा रहा धात लगाकर पहले से बैठे मनबढो ने युवक पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी से गीडा थाना क्षेत्र के चिरैयाडाड़ निवासी अजय कुमार चौहान पुत्र मिठाईलाल चौहान 30 वर्ष आशापार थाना खजनी निवासी अपने फुआ के यहां मंगलवार रात में 8.30 बजे शादी में शामिल होने के लिए निकला था । गांव के सरकारी विद्यालय के पास पहुचा की धात लगाना कर पहले से बैठे आधा दर्जन की संख्या में मनबढो ने देखते ही किसी धारधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे भाग कर जान बचायी। पीड़ित ने आधा दर्जन मनबढो के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच करा रही है।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है। जिसकी जांच कराई जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |