गोरखपुर: पुलिस चौपाल में एसएसपी ने एसएचओ की लगाई जमकर क्लास, दी नसीहीत – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

गोरखपुर: पुलिस चौपाल में एसएसपी ने एसएचओ की लगाई जमकर क्लास, दी नसीहीत

😊 Please Share This News 😊

♦मौके पर आये 6 मामले जांच कराकर कार्रवाई करने का दिया निर्देश।

समाचार पत्रिका, ब्यूरो।
सहजनवां, वीपी सिंह।

पुलिस आप के द्वार के तहत सहजनवा थाने में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों की समस्याओं का समाधान समय न होने को लेकर एसएसपी ने काफी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी निरीक्षक और हल्का दरोगा की जमकर क्लास ली। एक मामले में तो टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश दे दिये और पुलिस कर्मियों को नसीहत दिये कि यदि कार्य प्रणाली में सुधार नही किया गया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। कुल 6 मामले आये थे। जिसमें जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिये।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा सहजनवा थाने में पुलिस चौपाल की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान शशिकला निवासी टड़वाकला ने फरियाद लगायी की पति द्वारा प्रताड़ित करने पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। मामले का समझौता करा दिया जाय। हल्का दरोगा को निर्देश दिए कि दोनों पक्षो को बुलाकर समझौता करने का प्रयास करे। रमेश निवासी नगर पंचायत पिपरा वार्ड 9 ने आरोप लगाया कि मेरे भाई निर्मित चारदीवारी को गिरा दिये है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसएचओ को निर्देशित किये। विजय कुमार प्रधान खीरीडाड़ ने चकरोड पर अवैध कब्जा को हटाने की मांग किया। जिस पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेज कर कब्जा हटाने का निर्देश दिये।परमहंस निवासी सहबाजगंज ने पट्टीदारों द्वारा पर भूमि कब्जा करने का आरोप लगाया। मौके पर महिला दस्ता को भेज कर मामले का निस्तारण कराने का निर्देश दिये।
रामनवल निवासी सीहापार ने आरोप लगाया कि नौकरी के नाम ठगी की गयी है। बार बार थाने का चक्कर काट रहे है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गयी। इसके बाद एसएसपी ने एसएचओ तथा हल्का दरोगा की जमकर क्लास ली और नसीहत देते हुए कहा कि इसी तरह फरियादी थाने का चक्कर काटते रहेंगे हो समय से न्याय कैसे मिलेगा। उन्होंने हल्का दरोगा को निर्देश दिए कि बैंक पर जाकर ऑनलाइन किये गये भुगतान का रिकार्ड निकाल कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करे। राम जायसवाल निवासी नगर पंचायत सहजनवा वार्ड 10 लुचुई ने फरियाद लगाई की 4 वर्ष पूर्व भाई की हत्या हो गयी थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए बार बार दौड़ लगानी पड़ रही। फरियाद सुनने के बाद एसएचओ के पास कोई जबाब नही था। उन्होंने जिम्मेदारों के प्रति काफी नाराजगी जाहिर किये। और तीन स्तरीय टीम गठित कर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिये। उन्होंने यहां तक हिदायत दिये कि पीएम रिपोर्ट न मिलने पर जो जो विवेचक शामिल थे। उनके ऊपर केस दर्ज कराया जायेगा।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार,एसएसआई रविन्द्र सिंह यादव,एसआई रविन्द्र सिंह तोमर,एसआई सुशील सिंह,एसआई ओम प्रकाश यादव सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!