चौरीचौरा में अज्ञात टैंकर ने युवक को रौंदा, मौत

😊 Please Share This News 😊
|
चौरीचौरा में अज्ञात टैंकर ने युवक को रौंदा, मौत
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा क्षेत्र के फुलवरिया के पास मंगलवार की रात अज्ञात टैंकर ने एक युवक को रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल भेजवाया।
इलाज के दौरान युवक की बुधवार की सुबह मौत हो गई। युवक की पहचान झंगहा क्षेत्र के अमहिया निवासी 19 वर्षीय बलराम सिंह पुत्र राम सिंह के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि वह बलराम डुमरी खुर्द में रह रहा था। अज्ञात टैंकर के चपेट में आने से घायल हो गया था। घटना के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरीचौरा में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान बलराम सिंह की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |