फंदे से लटककर युवक ने दी जान, बांसगांव के जगदीशपुर ओझौली की है घटना

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
कौड़ीराम। बांसगांव क्षेत्र के जगदीशपुर-ओझौली गांव में सोमवार की रात 27 वर्षीय एक युवक फंदे से लटककर जान दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जगदीशपुर-ओझौली निवासी रामअवध गुप्ता का राहुल सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार की देर सुबह तक उसके नही उठने पर रामअवध ने दरवाजा खटखटाया और आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने खिड़की से कमरे में देखा तो राहुल साड़ी के फंदे से लटक रहा था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मृतक की चार साल की एक बेटी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |