वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल में तरुण सुरक्षा पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में “तरूण सुरक्षा” अभियान के तहत मंगलवार को वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल सरदारनगर में क्षेत्राधिकारी डॉ अखिलानंद उपाध्याय ने स्कूल के बच्चो को सुरक्षा व उनके विकास के प्रति उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया।
सीओ ने शासन की मंशा व पुलिस से सम्बन्धित योजनाओं से अवगत कराया। इसी क्रम में स्कूल में अध्यापन कार्य करने वाले अध्यापक, ऑफिसियल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, वाहन चालको तथा अन्य सहायकों के फोटो, नाम, पता, मोबाईल नम्बर संग्रहित कर उनका चरित्र सत्यापन, वाहन चालकों का मेडिकल कराकर व उनके ड्राईविंग लाईसेंस व अनुभव की जानकारी प्राप्त किया गया। वाहन चालकों के पूर्व क्रिया कलापों के सम्बन्ध में भी जानकारी एकत्रित कगया गया। इसी क्रम में उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूली वाहनों के सम्बन्ध में दिये गये नियमों-निर्देशों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया और अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर शैलेंद्र त्रिपाठी ने प्रशासन के इस कार्य की सराहना करते हुए इस अभियान से जुड़े हुए सभी लोगो का अभिवादन किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |