शादी समारोह में गया था परिवार, चोरों ने नकदी सहित 5 लाख का गहना समेटा

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित रहमतुल निशा के बंद घर को सोमवार की रात चोरों ने खंगाल दिया। चोरो ने मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर 70 हज़ार नगदी व सोने के आभूषण सहित लगभग पांच लाख की चोरी की।

चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। भोपा बाजार रेलवे स्टेशन रोड पर रहने वाली रहमतुल निशा पत्नी मोहम्मद अरशद ने पुलिस को लिखित तहरीर में बताया है कि सोमवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ नगवा नारायणपुर चली गई थी। मंगलवार को शादी से लौटने के बाद जब अपने घर पहुंची तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाने पर कमरे में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का लाकर तोड़कर कीमती गहने और अटैची में रखा 70 हज़ार चोर उठा ले गए। पीड़िता का कहना है कि चोरी हुए सोने की गहनों की कीमत लगभग चार लाख से अधिक है। उन्होंने चौरीचौरा पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है। पुलिस जांच में जुट गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |