झंगहा पुलिस ने सात मवेशियों को किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार।

😊 Please Share This News 😊
|
झंगहा पुलिस ने सात मवेशियों को किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार।
चौरीचौरा, गोरखपुर।
समाचार पत्रिका।
झंगहा थाना क्षेत्र के गोबड़ौर पुलिस चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी व टीम ने सोमवार को डीसीएम पर लदे सात गोवंश बरामद कर थाना पर भेज दिया।
थानेदार राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि पशु तस्कर पशुओ को बिहार ले जा रहे थे। पशुओं के साथ पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी गोबड़ौर सत्यप्रकाश तिवारी गोर्रा नदी के बोहाबार बन्धा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक डीसीएम गाड़ी पहुंची। उसे रोका। गाड़ी रुकते ही दो पशु तस्कर श्रवण व पवन दुसाध फरार हो गए। दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तस्करो की पहचान
आजमगढ़ जिले के थाना रौनापार निवासी विपिन सिंह व खुरखुरी चौरा निवासी निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद किए गए डीसीएम कुल 7 पशु मिले है। तस्करो ने बताया कि उसे काटने के लिए बिहार लेकर जा रहे थे। पुलिस गोवंश अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |