झंगहा पुलिस ने ग्राम प्रधान का किया शांतिभंग में चालान

😊 Please Share This News 😊
|
झंगहा पुलिस ने ग्राम प्रधान का किया शांतिभंग में चालान।
♦ग्राम प्रधान के खिलाफ चोरी व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दर्ज है केस।
चौरीचौरा, गोरखपुर।
समाचार पत्रिका।
झंगहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विशुनपुर मटियरा गांव के ग्राम प्रधान मंदीप निषाद को सोमवार को उसके घर से 11 बजे गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया है।
ग्राम प्रधान के विरुद्ध झंगहा थाने में 7 मई को 379 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। विशुनपुर मटियरा निवासी प्रदीप कुमार ने चौरीचौरा तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि ग्राम प्रधान मंदीप निषाद ने गांव में स्थित गाटा संख्या 0599 गाटा संख्या 0598 धोबी घाट तथा कपड़ा सुखाने की सुरक्षित जमीन पर लगाए गए 30 बर्ष पुराने 20 पेड़ों को बिना किसी प्रस्ताव व खुली बैठक के ही पेड़ों को बेचकर व्यापक धन उगाही किया है। मामले में प्रधान के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाई का आदेश दिया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |