सरैया चीनी मिल में चस्पा हुआ संपत्ति नीलामी का नोटिस

😊 Please Share This News 😊
|
सरैया चीनी मिल में चस्पा हुआ संपत्ति नीलामी का नोटिस
चौरीचौरा, गोरखपुर।
समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा तहसीलदार विकास सिंह ने सरैया चीनी मिल की नीलामी का सोमवार को नोटिस चस्पा कराया है। आगामी 12 मई को चीनी मिल पर बकाए मद में जारी आरसी के तहत नीलामी होगी।
किसानों व श्रमिको का सरैया चीनी मिल पर करोड़ो रुपये बकाया है। आरसी भी जारी हुआ है। जिसमे संपत्ति को नीलाम करके भुगतान का निर्देश हुआ था। जिसके तहत तहसील प्रशासन ने पिछले कई बार नीलामी की तिथि तय किया लेकिन नीलामी नही हो सका। लेकिन मामला उच्च न्यायालय के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने एक बार फिर 12 मई को नीलामी की तिथि घोषित किया है। तहसीलदार के निर्देश पर अमीन कैलाश कसौधन ने सम्पत्तियों की नीलामी के लिए चीनी मिल गेट व प्रशासनिक कार्यालय के गेट पर नोटिस चस्पा किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |