सहजनवां के जबरैला विस्कोहर में अब तक नहीं पूर्ण हो सका पंचायत भवन, विकास कार्य बाधित

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका, ब्यूरो।
सहजनवां, वीपी सिंह।
सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के विकास व गांवों की समस्याओं का निराकरण गांव में ही करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर पंचायत भवन का निर्माण/मरम्मत गांव में करा रही है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की मनमानी के चलते सहजनवा ब्लाक के जबरैला विस्कोहर गांव में पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। इससे शासन के निर्देश पर मिनी सचिवालय संचालित करने का सपना जिम्मेदारों की लापरवाही से विफल होता जा रहा है। पंचायय सहायक का वेतन भी मिल रहा है।
बताते चले कि जबरैला बिसखोहर में वित्तीय वर्ष 2020-21 से पँचायत भवन की मरम्मत चल रही है , अभी तक 4 लाख रुपये इसपर निकाले गए लेकिन इसका अभी मरम्मत नही हो पाया, वही गांव में बन रही जल निगम की टँकी बना रहे मजदूरों ने वहां अपना डेरा डाल लिया है। और सामान भी रखा हुआ है। ग्राम प्रधान और सचिव इसे बनवाने में रुचि नही दिखा रहे है। वही एडीओ पंचायत सहजनवा रामगोपाल त्रिपाठी का कहना है कि ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देशित किया गया है की जल्द मरम्मत कार्य पूरा कराए,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |