परेशानी: नहर कटने से खेतों से होते गांवों तक पहुंचा पानी

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका, ब्यूरो।
सहजनवां, वीपी सिंह।
हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के चाँदपार गांव के पास बीती रात देवरिया-चाँदपार माइनर नहर कट गई जिससे खेतो से होते हुए पानी अब गांव के पास तक पहुंच गया है। विभाग की लापरवाही के चलते में काफी आक्रोश है।
बताते चले कि भीषण गर्मी को देखते हुए अप्रैल माह में नहर में पानी छोड़ा गया था, चूहों द्वारा नहर की पटरियों पर होल की वजह से कई जगह रिसाव हो रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने जिम्मेदारों से किया था लेकिन, खेत मे फसल नही होने से विभाग ने नहर की पटरियों की मरम्मत नही कराई जिससे बीती रात पानी के अत्यधिक दबाब से नहर कट गई जिससे पानी गांव तक पहुंच गया,जिससे ग्रामीण परेशान है। वही नहर विभाग के जेई दयानन्द के नम्बर पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका नम्बर बन्द मिला।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |