गोरखपुर: सामुदायिक शौचालय का मोटर खराब, दलित बस्ती के लोग परेशान

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका, ब्यूरो।
सहजनवां, वीपी सिंह।
ग्राम पंचायत पकड़ी स्थित हरिजन बस्ती के पास बने सामुदायिक शौचालय का मोटर बीते 4 माह से खराब पड़ा है। जिससे लोगो को परेशानी का सामान करना पड़ रहा है। पूजा स्वम् सहायता समूह की तैनात महिला केयरटेकर यहां आती है और केंद्र खोलकर बैठी रहती है। मोटर खराब होने से लोग सामुदायिक शौचालय का प्रयोग नही कर पा रहे हैं।
प्रधान प्रतिनिधि पर रुपए ऐंठने का आरोप
सामुदायिक शौचालय पर तैनात महिला केरटेकर सुनीता देवी ने बताया कि 4 माह से मोटर खराब है। अगस्त 2021 में 3 माह का वेतन 18000 आया था और 9 हजार मेंटिनेंस के लिये था। प्रधान प्रतिनिधि को 3 हजार मोटर बनवाने के लिये दिए थे लेकिन अब तक मोटर नही बन पाया। सुनीता देवी ने बताया कि वह विधवा महिला है। 6 माह से वेतन नही मिला है। जिससे मेरा परिवार भुखमरी के कगार पर है।
इस सम्बंध में सहजनवा एडीओ पँचायत रामगोपाल त्रिपाठी का कहना है कि मोटर बनवाने के नाम पर अगर पैसा लिया गया है तो उसकी वसूली होगी, महिला केयरटेकर का वेतन लगाया गया है ,एकाउंट में गड़बड़ी होने से पैसा अभी नही पहुंचा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |