गोरखपुर: मंदिर मस्जिद से पुलिस ने उतरवाए 20 लाउडस्पीकर

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका ब्यूरो।
सहजनवां, वीपी सिंह।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने की कवायद तेज हो गई है। मंगलवार को हरपुर बुदहट पुलिस ने कटसहरा,हरपुर, कविसा,बुदहट गांव में अभियान चलाकर मंदिरों- मस्जिदों से 20 लाउडस्पीकर उतरवाए, और धर्मगुरूओं से आम आदमी की सुविधाओं में खलल नहीं डालने की अपील की।
प्रभारी निरीक्षक उदयशंकर कुशवाहा ने बताया कि शासन से निर्देश हैं कि कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकाला जाए और अनुमति से पहले आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। सुप्रीम कोर्ट और अब शासन की ओर से मंदिर-मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिनका थाना क्षेत्र में पालन किया जा रहा है।
यहां हटाये गए लाउडस्पीकर
कटसहरा के हसनैन मस्जिद, रजा मस्जिद, हरपुर मस्जिद,कविसा मस्जिद, बुदहट शिव मंदिर,कविसा मन्दिर से कुल मिलाकर 20 लाउडस्पीकर हटाये गए। वही पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में लोग सहयोग कर रहे है ।चाहे वह मन्दिर हो या मस्जिद स्वतः लोग लाउडस्पीकर हटा रहे है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |