इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड ने गीडा थाना व पिपरौली पुलिस चौकी का मुख्यमंत्री मिशन के अंतर्गत कराया कायाकल्प ।

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका ब्यूरो
सहजनवां V P Singh
आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने मुख्यमंत्री के मिशन कायाकल्प के तहत गीडा थाने में आम जन के लिए सभागार के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाते हुए पचास हजार रुपये का सहयोग किया है और आइंजीएल के प्रबन्धक प्रशासन ने निवर्तमान थानाध्यक्ष के आग्रह पर थानाध्यक्ष के कार्यालय में बड़ी रंगीन टीवी के साथ डीटीएच भी लगवाया, ताकि थाने को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समाचारों से हर पल स्टाफ अवगत रहे तथा जनपद एवं ग़ैरजनपद के अपराधियों और पुलिस कार्यवाही के बारे में समाचार के माध्यम से संदर्भित रहे,और शासन के किसी भी आदेश या निर्देश की भी जानकारी प्राप्त हो सके। इसके साथ ही पिपरौली पुलिस चौकी के प्रवेश द्वार का जीर्णोद्धार व रंग रोगन का कार्य कराकर उसकी सौंदर्यता में चार चांद लगाया। गीडा थाने में आने वाले फरियादियों को बैठने व बेहतर माहौल देने के लिए गीडा थाने के परिसर में एक शानदार सभागार के निर्माण कार्य मे सहयोग करने का अवसर पाकर बिजनेस हेड ने प्रसन्न्ता जाहिर किया।आइजीएल के बिजेनस हेड एस के शुक्ल द्वारा उपरोक्त कार्यों में किये गए सहयोग की पूर्व थाना निरीक्षक श्री विनय सरोज जी एवं वर्तमान निरीक्षक राहुल सिंह व पूर्व चौकी प्रभारी पिपरौली एव नए आये चौकी प्रभारी ने तारीफ करते हुए कृतज्ञता प्रगट किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में आइजीएल के विधि सम्मत कार्यो में सदैव सहयोग करने हेतु प्रतिबध्दता भी जाहिर किया, एवं उपरोक्त कार्यो में आइजीएल के प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मानन्द सिंह ने महती भूमिका निभाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |