गोरखपुर: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिकों का हुआ सम्मान, दी योजनाओं की जानकारी।

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिकों का हुआ सम्मान, दी योजनाओं की जानकारी।
♦मनरेगा, स्वयं सहायता समूह व प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत पर डाला प्रकाश।
♦महिला श्रमिकों को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाने के लिए किया गया प्रेरित।
♦अनुभवी और अच्छे कार्य करनेवाले श्रमिकों की तारीफ कर दिया सम्मान।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विकास खंडों व ग्राम पंचायतों में रविवार को श्रमिक दिवस मनाया गया। इसमें अनुभवी व अच्छे कार्य करनेवाले श्रमिकों की तारीफ और सम्मान हुआ। महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में महिला श्रमिकों की भी ताकि बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी हो ग्राम रोजगार सेवकों व पंचायत सचिवों ने उन्हें प्रेरित किया। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने आत्मनिर्भता का पाठ पढ़ाया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी जानकारियां बांटी गई।
सहजनवां ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ सुरेश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को ग्राम पंचायत भीटीरावत, सीहापार व महुआपार में अनुभवी व अच्छे कार्य करनेवाले श्रमिकों की तारीफ की गई। ग्राम पंचायत रकौली, गिदहा, देवरिया, रामनगर, टेकुआपाती, अनंतपुर, भीमापार, बुदहट, कटसहरा आदि के ग्राम रोजगार सेवकों ने भी मजदूरों के कार्यों की सराहना की और अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया।
मनरेगा का यह है उद्देश्य
ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करनेवाले परिवारों को मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराते हुए स्थाई परिसम्पत्तियों का सृजन तथा ग्रामीण अवस्थापना सुविधाओं का विकास महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए शासन से निर्देश है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 100 दिवस कार्य करने वाले श्रमिकों का पारदर्शिता से चिन्हांकन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए जाएं। ताकि गांवों से पलायन रुक सके और लोगों को रोजगार मिल सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |