गोरखपुर: ईओ ने खाली कराया कमरा, हरकत की पुनरावृत्ति होने पर दी कार्रवाई की चेतावनी

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर: ईओ ने खाली कराया कमरा, हरकत की पुनरावृत्ति होने पर दी कार्रवाई की चेतावनी।
सहजनवां, समाचार पत्रिका।
सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 3 में स्थित आसरा आवास में जोर जबरदस्ती के साथ एक सप्ताह से कब्जा जमाए एक महिला को कमरे से निकाल कर खाली करा दिया गया है। जानकारी देते हुए स्थानीय नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार ने बताया कि गाहासाड़ निवासिनी मालती नामक महिला ने आसरा आवास में एक कमरे का ताला तोड़कर एक सप्ताह से जबरदस्ती रह रही थी। अगल बगल के लोगो ने घटना की सूचना दिया तो मौके पर जाकर देखा गया। महिला कमरे में मौजूद थी। उसको समझा- बुझाकर निकाला गया तथा कमरे में सरकारी ताला लगा दिया। उसको चेताया गया कि दुबारा इस तरह की हरकत करने पर दंडात्मक कार्यवाई भी होगी। मौके पर एसआई अजय श्रीवास्तव, लेखपाल अनमोल सिंह के अलावा अन्य लोग भी साथ में रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |