गोरखपुर: युवक संग बाइक से पहुंची, सेल्फी ली और रोहिन नदी में कूदकर दे दी जान

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर: युवक संग बाइक से पहुंची, सेल्फी ली और रोहिन नदी में कूदकर दे दी जान।
♦कैम्पियरगंज थाना के भौराबारी पुल की है घटना।
♦युवक के जाते ही कूदकर समाप्त करली ईहलीला।
♦हाथ पर मेहंदी से अंग्रेजी में नाम लिखी है गुड़िया।
पीपीगंज, समाचार पत्रिका।
कैम्पियरगंज क्षेत्र के भौराबारी पुल से बुधवार की दोपहर 14 वर्षीय एक किशोरी ने रोहिन नदी में छलांग लगा दी। घटना से पहले एक युवक की बाइक पर बैठकर वह पुल पर उतरी। युवक संग सेल्फी ली और उसके जाते ही जान दे दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची कैम्पियरगंज व पनियरा थाने की पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों ने किशोरी का शव नदी से बाहर निकाला। कैम्पियरगंज पुलिस ने किशोरी को सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
किशोरी सफेद रंग का सलवार और सूट पहने थी। उसके बाएं हाथ पर मेहंदी से अंग्रेजी में गुड़िया लिखा है। पास में एक छोटा मोबाइल पड़ा था वह पानी में भीगने से बंद था। पुलिस ने शव का पहचान कराने की कोशिश की लेकिन नहीं हो सका।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार बुधवार की दोपहर किशोरी एक युवक की बाइक पर पीछे बैठकर मुजुरी की ओर से आई थी। सेल्फी लेने के बाद युवक चला गया। इस दौरान वह पुल पर ही टहल रही थी। अचानक वह छलांग लगा दी। थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि किशोरी के शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। उसके पास मिले मोबाइल का सिम पानी से भीग गया है। सिम चालू होने पर शिनाख्त हो सकेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |