गोरखपुर: एफसीआई गोदाम गीडा में मिलर्स का हंगामा, धन न देने पर चावल रिजेक्ट करने का आरोप

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
सहजनवां ,V K Singh
टेक्नीशियन पर धन का लगाया गया था आरोप
एफसीआई गोदाम गीडा में चालव जमा करने के बाद चावल के लाट को धन न देने पर रिजेक्ट का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन से अधिक मिलर्स और विपणन के अधिकारियों ने हंगामा किया। और मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।
बुधवार को जैसे ही प्रशासन को जानकारी मिली कि मिलर्स और विपणन के अधिकारियों द्वारा एफसीआई गोदाम पर हंगामा किया जा रहा है तो मौके पर अपर जिलाधिकारी एफआर राजेश कुमार सिंह,एसडीएम सहजनवा सुरेश राय,डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पांडेय,एमओ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव एफसीआई गोदाम पहुचे।और मिलर्स से बात कर समस्या की जानकारी ली। आरोप गया कि एफसीआई गोदाम में चावल का लाट जमा करने के बाद टेक्नीशियन द्वारा धन की मांग किया जाता है। धन न देने पर चावल को रिजेक्ट कर दिया जा रहा है। जिससे मिलर्स को काफी नुकसान हो रहा है।
मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने सीडब्ल्यूसी के मैनेजर दरोगा पांडेय,और एफसीआई डिपो मैनेजर आईपी सिंह को मौके पर बुलाया। और दोनो पक्षो से काफी देर तक वार्ता चलने के बाद निर्णय लिया गया कि जो भी चावल लदे ट्रक आयेंगे उन्हें गोदाम के अंदर जाने से नही रोका जायेगा । सभी मिलर्स के लाट लगाये जायेंगे। किसी तरह की धन उगाही नही होने पायेगी। अधिकारियों ने 30 अप्रैल तक गोदाम में चावल जमा करने का निर्देश दिया गया। तथा 24 अप्रैल से सभी मिलर्स को गोदाम में चावल लाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान एसएमआई संजय कुमार शुक्ल,एमआई पवन कुमार सिंह,एमआई,संजय उपाध्याय,मिलर्स शिव शक्ति राइस मिल लक्ष्मण विश्वकर्मा,शारदा राइस मिल राजू,लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी दिनेश जायसवाल,लक्ष्मी राइस मिल मक्खू,ओम साईनाथ गोला अनिल तिवारी,वैष्णो राइस मिल शेषनाथ मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |