बुदहट में 22 साल से चल रही चकबन्दी में कब्जा परिवर्तन कार्य आज से शुरू*

😊 Please Share This News 😊
|
*
समाचार पत्रिका ब्यूरो
सहजनवां V P Sngh
राजस्व गांव बुदहट में 22 वर्षो से चल रही चकबन्दी में आज से कब्जा परिवर्तन का कार्य शुरू हुआ। आज गांव पहुंचे चकबंदी अधिकारियों द्वारा सेक्टर बनाने का कार्य शुरू किया गया और खेतों में किसानों ने मेड़ बंदी करनी शुरू कर दी है।
बताते चले कि बुदहट ग्राम पंचायत में वर्ष 2000 से चकबन्दी प्रक्रिया शुरू हुई थी। चकबन्दी 2020 में ही खत्म हो रही थी और अधिकारियों ने काश्तकारों का चक काट दिया था लेकिन कोरोना की वजह से चक परिवर्तन का कार्य नही हो पाया था। जिससे उहाफोह की स्थित बनी हुई थी। अब चकबन्दी अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल दिया है उम्मीद है कि 8 टोले वाले इस गांव में एक से डेढ़ माह में कब्जा परिवर्तन का कार्य पूरा हो जाएगा। इससे काश्तकारों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संजय शुक्ला एसीओ राकेश तिवारी, चकबन्दी कानूनगो मनोज कुमार, लेखपाल अरविंद कुमार और अविनाश राय सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |