गोरखपुर: पोखरे के पास विद्यालय का बाउंड्रीवाल नहीं होने से परेशानी

😊 Please Share This News 😊
|
पोखरे के पास विद्यालय का बाउंड्रीवाल नहीं होने से परेशानी
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
सहजनवां , V P Singh
प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की सरकार लाख कोशिश कर ले पर विभाग के जिम्मेदार मूक दर्शक की भूमिका में ही बने हुए हैं। सहजनवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गोरहडीह में बना प्राथमिक विद्यालय तो छात्रों का कब दुश्मन बन जाये कुछ कहा ही नही जा सकता है। बाउंड्री विहीन यह विद्यालय विशालकाय तालाब से सटे स्थित है जहां आये दिन बच्चों की जान जोखिम में बनी रहती है। बरसात के समय मे तालाब का पानी स्कूल भवन को छूता है। पर जिम्मेदार हादसे के इंतजार में हैं। विद्यालय में कुल 134 छात्र छात्राये नामांकित है।
वही प्राथमिक विद्यालय का किचन गांव के कुछ अराजकतत्वो ने तोड़ दिया है । विद्यालय के एक कमरे में बने हैंडवाश यूनिट जहाँ बच्चे खाना खाने और बाथरूम से हाथ धोने के लिये जाते है वही रसोइयों द्वारा भोजन बनाया जाता है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमुद त्रिपाठी का कहना है कि बाउंड्रीवाल के लिये विभाग को बताया गया है। जबकि ग्राम प्रधान गोरहडीह गिरजेश यादव का कहना है कि कार्ययोजना में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिये प्रस्ताव दिया गया है। जल्द ही निर्माण कराया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |