गोरखपुर: ठेकेदार के विरोध में मजदूरों ने किया प्रदर्शन

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार, पत्रिका ब्यूरो
सहजनवां V P Singh
नगर पंचायत सहजनवा पड़ाव के बाग पिपरा में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य करा रहे एक कंटेक्शन कम्पनी के ठेकेदार द्वारा कार्य कराने के बाद श्रमिको की मजदूरी न देने से आक्रोशित श्रमिको ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और मांगपत्र उपजिलाधिकारी सहजनवा को सौंपा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अवधराज मिस्त्री ने कहा कि पड़ाव के बाग पिपरा में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। सबेरा डेवलेपमेंट एंड कंटेक्शन कम्पनी का ठेकेदार श्रमिको से नौ दिन तक कार्य करने के बाद मजदूरी नही दे रहे हैं। मजदूरी मांगने पर गाली-गलौज तथा मारपीट कर रहे है। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। मजदूरी न मिलने से परिजन भुखमरी के कगार पर हैं। प्रशासन से मांग है कि श्रमिको का बकाया मजदूरी दिलाया जाय। जिससे श्रमिको के परिजन भुखमरी से बच सके।
उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय ने कहा कि श्रमिको की बकाया मजदूरी हरहाल में दिलाया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालो में किसान कुमार,निखिल कुमार,दशनन्दकुमार,अरुण,शनि कुमार,पूनम विश्वकर्मा,शिवम मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |