नाला निर्माण में धांधली को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन पीडब्लूडी द्वारा नाला का कराया जा रहा निर्माण कार्य

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका ब्यूरो
सहजनवां V P Singh
नगर पंचायत सहजनवा वार्ड 7 लुचुई में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे नाला निर्माण में धांधली को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। और प्रशासन से मांग किया कि मामले की जांच कराकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाय।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अजय राज तिवारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग लुचुई सड़क से समय माता मंदिर तक नाला का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमे ठेकेदार गुणवक्ता को ताख पर रखते हुए काफी धांधली की जा रही है। जो निर्माण कार्य चल रहा है वह बिना नक्शे से कराया जा रहा है ,मानक के विपरीत सरिया का प्रयोग हो रहा है। सिल्ट में सादा बालू , सीमेंट तथा गिट्टी दिखाने के लिए डाला जा रहा है। क्यू टेस्टिंग नही बना है। यदि ठेकेदार द्वारा इसी तरह धांधली की गयी तो बहुत ही कम समय मे नाला अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। प्रशासन से मांग है कि निर्माण हो रहे नाला के गुणवक्ता की जांच कराकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाय।
इस बाबत अवर अभियंता गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि गुणवक्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नही किया जायेगा। कार्य की जांच करने के बाद जो कमी होगी दूर कराया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालो में भाष्कर सिंह,विक्की,जुबेर,आरिफ,शाबिर,श्रीराम,उस्मान,बैद्यजी रामनाथ सिंह,जावेद,गनी,प्रमोद गुप्ता मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |