गोरखपुर: बीआईटी में आयोजित हुआ ऑटो एक्सपो, लगा 2022 गाड़ियों का मेला

😊 Please Share This News 😊
|
बीआईटी में आयोजित हुआ ऑटो एक्सपो, लगा 2022 गाड़ियों का मेला
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
सहजनवां, वीपी सिंह
बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गीडा द्वारा एक सार्थक पहल करते हुए ऑटो एक्सपो 2022 मेला का आयोजन दिनांक शनिवार को संस्थान में आयोजित हुआ। इस ऑटो एक्सपो का उद्घघाटन मुख्य अतिथि सीताराम जयसवाल महापौर नगर निगम गोरखपुर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की ऑटोमोबाइल सेक्टर में विगत कुछ दिनों में व आगामी कुछ दिनों में अप्रत्याशित परिवर्तन देखने को मिल रहा है, व मिलेगा क्योंकि कहीं ना कहीं प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सीएनजी और इलेक्ट्रॉनिक वाहन का चलन शुरू हुआ है ,जो आगामी दिनों में इसमें बहुत ही वृद्धि की संभावनाएं भी हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर को इस परिवर्तन को स्वीकार करते हुए उसी अनुरूप अपने आप को तैयार करना है व ग्राहक और कंपनी के बीच बेहतर सामंजस्य भी बनाना है ।बीआईटी में हुए इस आयोजन ने निसंदेह गोरखपुर को एक बहुत बड़ा ऑटोमोबाइल सेक्टर व ग्राहक को एक जगह लाने का सफल प्रयास किया। बीआईटी में आयोजित ऑटो एक्सपो में देश की सभी प्रसिद्ध टू व्हीलर व फोर व्हीलर कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस मेले के लिए मारुति, टाटा, टोयोटा, महिंद्रा, हुंडई ,किया ,रॉयल एनफील्ड, होंडा, सुजुकी, हीरो, बजाज सहित अन्य सभी प्रसिद्ध कंपनियों ने अपने सभी गाड़ियों के नवीनतम मॉडल प्रस्तुत किए और साथ ही साथ कंपनियों के द्वारा इस मेले के अवसर पर ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट भी प्रदान की।
टू व्हीलर व फोर व्हीलर की खरीद को सुविधाजनक बनाने हेतु वाहन वाहन ऋण उपलब्ध कराने के लिए सरकारी व निजी बैंक भी उपलब्ध थे।
ऑटो एक्सपो 2022 की जानकारी देते हुए बुद्धा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर के सचिव डॉ रजत अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संस्थान के छात्र व छात्राओं को औद्योगिक इकाइयों से भली भांति परिचित कराना है जिससे जुड़ाव होने पर भविष्य में औद्योगिक इकाई स्थापित करने व संचालित करने में मदद मिल सके ।
संस्थान के निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल ने उपस्थित मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि, अतिथि, गणमान्य व्यक्तिय, उपस्थित जनता, ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधि, बैंक के कर्मचारी, छात्र व छात्राओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के आयोजन की मुख्य भूमिका संस्थान के अश्वनी चतुर्वेदी, समन्वयक उज्जवल श्रीवास्तव, संयोजक श्याम बिहारी लाल की रही साथ ही साथ डॉ अरविंद पांडे, डॉ आशीष सिंह ,अंकुर कुमार, संतोष त्रिपाठी सहित संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |