मनरेगाकर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला 17 को

Group Training
😊 Please Share This News 😊
|
मनरेगाकर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला 17 को।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
गांवों के निर्धन परिवारों को साल में 100 दिन का रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से 17 अप्रैल को बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मनरेगाकर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया है। कार्यशाला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। इसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं से होनेवाले विकास कार्यों के बारे में जानकारियां दी जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिले के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कार्यशाला के बावत निर्देशित किया जा चुका है। कार्यशाला में समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ), तकनीकी सहायक (टीए), सहायक लेखाकार व ग्राम रोजगार सेवक प्रतिभाग करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |