गोरखपुर: फंदे से लटककर युवक ने दी जान

😊 Please Share This News 😊
|
फंदे से लटककर युवक ने दी जान।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
गीडा थाना के बांसपार गांव में सोमवार देर शाम युवक ने अपने कमरे में छत की कुण्डी में फांसी लगाकर खुदखुशी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के खुदखुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
बांसपार निवासी कन्हैया पाण्डेय का 27वर्षीय बेटा अभिषेक पांडेय सोमवार की देर शाम अन्दर से कमरा बन्द कर छत की कुण्डी से रस्सी का फंदा गले में लगाकर कर आत्महत्या कर लिया। मृतक के भाई आकाश ने बताया कि दोपहर बाद उनको खाना देकर बाजार चला गया और जब शाम को घर पहुचा तो कमरा बन्द देख खिड़की के रास्ते देखा तो फंदे से उनका शव लटक रहा था। मृतक की दो वर्ष पहले दूसरी शादी हुई थी। पहली पत्नी पहले ही तलाक हो गया था। दूसरी पत्नी भी दो हफ्ते से मायके गई है। अभिषेक रविवार को ससुराल में पत्नी से मिलकर आया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |