गोरखपुर: इनामी सपा नेता मनुरोजन यादव ने किया कोर्ट में सरेंडर

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर: इनामी सपा नेता मनुरोजन यादव ने किया कोर्ट में सरेंडर।
♦चौरीचौरा में तोड़फोड़ व बवाल करने का मुख्य आरोपी है मनुरोजन।
♦घटना के बाद पुलिस ने किया था 25 हजार का इनाम घोषित।
चौरीचौरा, समाचार पत्रिका।
सेना के जवान का शव सड़क पर रखकर बीते दिनों चौरीचौरा में तोड़फोड़ व बवाल कराने का मुख्य आरोपी सपा नेता मनुरोजन यादव ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में सीओ डॉ. आख़िलानंद उपाध्याय, इंस्पेक्टर चौरीचौरा मनोज कुमार पण्डेय सहित पूरी पुलिस टीम उसके घर, रिस्तेदारों, परिचितों व अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
खोराबार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी केशव यादव का बेटा मनुरोजन यादव समाजवादी पार्टी का नेता है। बीते 25 मार्च को फैलहा गांव निवासी सेना के जवान धनंजय यादव का पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा मनुरोजन ने सहयोगियों संग मिलकर रखकर उनका शव सड़क पर रखवा दिया और शहीद का दर्जा दिलाने की मांग करने लगा। इस दौरान मनुरोजन व सहयोगियों ने जमकर बवाल काटा व पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पुलिस ने मामले में 56 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। वीडियो फुटेज व पोस्टर चस्पा होने के बाद करीब तीन दर्जन से अधिक उपद्रवियों को चिन्हित कर पुलिस ने उन्हें भी निरुद्ध किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने मनुरोजन के ऊपर 25 हज़ार रूपये का इनाम घोषित किया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |