गोरखपुर: गोला में तीन दुकान और मकान जलकर खाक, झुलसने से मासूम की मौत, लाखों की क्षति

😊 Please Share This News 😊
|
गोला में तीन दुकान और मकान जलकर खाक, झुलसने से मासूम की मौत, लाखों की क्षति।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
गोला कस्बे के वार्ड संख्या- 6 स्थित कसौधन इलेक्ट्रानिक की दुकान में शुक्रवार की भोर में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान एक मकान और बगल की दो अन्य दुकानें भी जलकर खाक हो गई। दुकान में सो रहा 7 वर्षीय एक मासूम झुलसकर काल के गाल समा गया। घटना में 30 लाख रुपए से अधिक की क्षति बताई जा रही है। सूचना पर तहसील प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
गोला कोतवाली रोड वार्ड संख्या 6 निवासी कमलेश कसौधन इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। दुकान में ही इनका आवास भी है। शुक्रवार की भोर में करीब तीन बजे दुकान में अचानक सर्किट से आग लग गई। इस दौरान समृद्धि ट्रेडर्स व आकाश इलेक्ट्रानिक की भी दुकान आग की लपेटे में आ गई। घटना को देखकर कमलेश चीख-पुकार करते हुए बाहर भाग निकले। परिवार के अन्य लोग भी निकल गए लेकिन परिवार के लोग सोए हुए थे। 8 वर्षीय उनका छोटा बेटा रूद्रांश उर्फ डोलू कसौधन वहीं फंसा रह गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |