जिला महिला अस्पताल की पानी टंकी में मिली हड्डी, मचा हड़कंप

😊 Please Share This News 😊
|
मदन राजभर ,गोरखपुर
सामाचार पत्रिका ब्यूरो
टंकी पानी का उपयोग खाना बनाने, नहाने और कई बार दूरदराज से आए हुए मरीज करते हैं
गोरखपुर। जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड की बिल्डिंग के पानी की टंकी में हड्डी मिलने से पूरे जिला अस्पताल में हड़कम्प मच गया। जांच करने पर पता चला कि इसमें छोटा जानवर या कोई चिड़िया मरी थी।।
जिला महिला अस्पताल में अस्पताल प्रशासन की सोमवार को घोर लापरवाही देखने को मिली है। गौरतलब है कि पानी की टंकी हमेशा खुली रहती है जिसकी वजह से जानवर एवं पक्षी इसे गंदा करते हैं और कई बार इसमे डूबकर मर भी जाते हैं। बड़ी बात यह है कि इस पानी का उपयोग पूरी बिल्डिंग में सैकड़ों मरीज, परिजन व जिला अस्पातल के स्टाफ द्वारा किया जाता है। इस टंकी के पानी से खाना बनाना, नहाना और दूरदराज से आए मरीज और उनके परिजन इसका उपयोग पीने के लिए भी कर लेते हैं। एक तरफ तो केंद्र व प्रदेश की सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अरबों रुपए साफ सफाई पर खर्च कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री के गृह जनपद के जिला महिला अस्पताल में स्वच्छता मिशन का माखौल उड़ाया जा रहा है। हालांकि इस घटना को अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी बहुत ही साधारण सी बात बता कर कन्नी काटने पर लगा है। इस संबंध में जब जिला महिला अस्पताल की कार्यवाहक अधीक्षक मीना त्रिपाठी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया। इस बीच अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर कमलेश ने बताया इसमें छोटा जानवर या कोई पक्षी मरी था जिसे सफाई कर्मचारियों दौरा साफ कर दिया क्या है। टंकी की सफाई के बाद भी टंकी को ढका नहीं गया। कर्मचारियों ने बताया कि टंकी का ढक्कन अभी नहीं मिला है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |