लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाने का मामला गरमाया: डीएम ने दिए जांच के निर्देश, मानबेला पहुंची टीम – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाने का मामला गरमाया: डीएम ने दिए जांच के निर्देश, मानबेला पहुंची टीम

😊 Please Share This News 😊

नियमों को दर किनारकर पूर्व लेखपाल ने लगाई थी रिपोर्ट

रामचंद्र शाही, समाचार पत्रिका

गोरखपुर, ब्यूरो
सदर तहसील के मानबेला में पूर्व लेखपाल द्वारा नियमों को दरकिनार कर एक पक्ष विशेष के लाभ में रिपोर्ट लगाने का मामला अब गरमाता नजर आ रहा है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पांडियान को प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले की जांच करने और पूर्व लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसपर डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए हल्के के लेखपाल व अन्य अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं।


मानबेला ( खुटहन ) निवासी अमीरुद्दीन पुत्र मल्लू ने पिछले दिनों डीएम को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उनके नाना अलगू फतेहपुर गांव के निवासी थे। नाना अलगू ने मानबेला की आराजी नम्बर 593 में एक एकड़ जमीन पारिवारिक बन्दोबस्त करते हुए छोटी बेटी के निकाह के समय दी थी। तभी से उनकी मां जमीन पर मकान बनाकर रह रही हैं। कुछ जमीन जो बची है उसपर खेती करके जीवकोपार्जन चलता है। जिसपर एसडीएम ने आराजी नम्बर 593 और 842 के सम्बंध में लेखपाल से मौके व जमीनी हकीकत की रिपोर्ट की मांगी थी। जिसक्रम में पूर्व लेखपाल रामदयाल यादव ने प्रतिवादी नुरुद्दीन का पक्ष लेते हुए मौके की सही रिपोर्ट न देकर एसडीएम के सामने एक तरफा गलत रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी। अमीरुद्दीन ने शिकायत करते हुए कहा था कि पूर्व हल्का लेखपाल रामदयाल यादव ने आराजी 593 की जमीनी हकीकत के साक्ष्य को छिपा लिया था। जबकि विलेख में विक्रित रकबा की चौहद्दी न उल्लिखित कर सम्पूर्ण गाटा की चौहद्दी प्रदर्शित है। डीएम के.विजयेंद्र पांडियान के निर्देश पर जांच टीम के सदस्य संतोष गुप्ता गांव में पहुंचे तो साक्ष्यों को देख अवाक रह गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!