कोरोना की दूसरी लहर में नही थी हमारी पूरी तैयारी: स्वास्थ्य मंत्री – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

कोरोना की दूसरी लहर में नही थी हमारी पूरी तैयारी: स्वास्थ्य मंत्री

😊 Please Share This News 😊

रिपोर्ट: संतोष पांडेय

समाचार पत्रिका सुल्तानपुर

सुल्तानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और सुल्तानपुर के प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री जिले के अखण्डनगर में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत किए यहां उन्होंने मंच से अपने संबोधन के दौरान बड़ा बयान दे डाला। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना की दूसरी लहर से हुई तबाही पर माना कि कोरोना को लेकर हमलोगों की पूरी तैयारी नही थी लेकिन फौरन ही उन्होंने ट्रैक बदलते हुए कहा कि धीरे-धीरे करके इसपर नियंत्रित किया गया। आगे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमलोगों के परिवारों में या हमलोगों के नात-बात में या मित्र मंडली में कोरोना से प्रभावित होकर किसी ना किसी की मौत हुई है। ये संक्रमण बहुत तीव्रता के साथ हुआ, हमारे फेफड़े तक में संक्रमण चला गया था। बता दें कि मंत्री ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो को उनकी जीत पर बधाई दी तो वही स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों से संवाद कार्यक्रम में कहा कि मेडिकल कॉलेज में 100 और जिला अस्पताल में 50 बेड का आईसीयू तैयार कराया जा रहा है़। उन्होंने ये भी कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को हम मात देंगे। मंत्री ने प्रधानों से टीकाकरण अभियान में सहयोग मांगा और कहा कि प्रधान गांव में निकलें लोगों को विकास और जागरूकता के लिए प्रेरित करें साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने पौधरोपण कर हरित क्रांति फैलाने का आवाहन किया।

 

                 जय प्रताप सिंह, स्वास्थ मंत्री (उत्तर प्रदेश)

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!