राजधानी के जीरो प्वाइंट पर तेजी से हो रहा है कटान

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
चौरीचौरा। ब्रह्मपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जंगल गौरी नंबर एक से राजधानी की जीरो पॉइंट से पहले स्थित बंधे पर कटान तेजी से हो रहा है। अगर एक दो दिन और तेज बारिश हो गयी या नदी का जल स्तर एक फीट से ज्यादा और बढ़ गया तो दर्जन भर से अधिक गांव जलमग्न हो जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार गुप्ता ने बुधवार को सिंचाई विभाग के मुख्य अधिकारी आलोक जैन से वार्ता कर पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए तत्काल बंधो की मरम्मत कराने को कहा। मौके पर पहुंची सिंचाई विभाग की जेई अंजू सिंह, एसडीओ संत प्रसाद राव ने बंधे का निरीक्षण किया और कटान वाली जगहों मरम्मत कार्य शुरू करने को कहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |